धर्मजयगढ़ विकास खंड के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में चल रही व्यापक स्तर पर मनमानी, शासन द्वारा निर्धारित तौल से भी कहीं ज्यादा धान ले रही उपार्जन केन्द्र, किसानों ने लगाया आरोप!


छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़–धरमजयगढ़ विकासखंड के लगभग सभी उपार्जन केन्द्र में शासन द्वारा निर्धारित मात्रा से कई ज्यादा मात्रा मै किसानों से ले रही धान धान, सुखती के नाम पर हो रहा है बड़े स्तर पर गोल माल, अधिकारी खामोश नहीं की जा रही है किसी भी धान उपार्जन केंद्र की जांच, उठ रहा बड़ा सवालिया निशान, किसानों के तमाम शिकायतों के बाद भी किसी भी धान उपार्जन केंद्र में अब तक जांच करने अधिकारी नहीं पहुंच रहे है, जिसे लेकर किसानों में भी आक्रोश बढ़ रहा है यदि यही हाल रहा तो कहीं किसान आंदोलन करने बाधित न हो जाय ,वहीं कई प्रबंधकों ने बताया कि 40 किलो 300 ग्राम तक शासन द्वारा मापदंड तय है मगर वहीं दूसरी तरफ किसानों का कहना है की

इससे कई ज्यादा मात्रा में हमसे धान लिया जा रहा है ,किसानों के ये आरोप जांच के बाद ही सिद्ध होंगे,बहरहाल किसानों को इंतजार है कि जल्द से जल्द तमाम धान उपार्जन केंद्र की जांच की जाए ज्ञात हो की इस वर्ष कई धान उपार्जन केंद्र के प्रबंधकों को इधर से उधर किया गया है, कई धान केंद्र में 20 से 22परसेंट तक की नमी को भी लिया जा रहा था, जबकि शासन द्वारा 17% से ऊपर नमी का धान नहीं लेना है !!