Latest News
सांसद राधेश्याम राठिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले धर्मजयगढ़ विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता

धरमजयगढ़ न्यूज़—-धर्मजयगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर विधानसभा मैं चल रहे विकाश कार्य से उनको अवगत करवाया साथ ही साथ कापू से परसा मार्ग, कापू से गोढ़ी मार्ग कापू सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम निर्माण धरमजयगढ़ क्षेत्र में स्कूल ,हॉस्टल सहित सड़क निर्माण के साथ धर्मजयगढ़ सहित कापू क्षेत्र की विद्युत समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लेते हुवे उन्हें जल्द से जल्द पूरा होने का आश्वासन दिया है। इस मुलाकात मैं राधेश्याम राठिया के साथ खरसिया के महेश साहू, कापू के उपसरपंच नीरज शर्मा सरपंच गंगाधर साहू ,मुकुट गुप्ता,धर्मपाल गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।