बड़ी खबर: महादेव सट्टा एप चलाने वाले सरगना सौरभ को दुबई से किया गया गिरफ्तार…रायगढ़ से लिंक होने की सोशल मीडिया में फैली खबर।पढ़िए पूरी खबर…!
रायपुर न्यूज।। महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस सट्टे को चलाने वाले सरगना सौरभ चंद्राकर को इंटरपोल के अधिकारियों ने दुबई से गिरफ्तार कर लिया है। करीब 6 हजार करोड़ का फ्रॉड करने वाले सौरभ को दुबई की पुलिस और स्थानीय फोर्स के साथ मिलकर CBI और ED के अधिकारियों ने सौरभ चंद्राकर से जुड़ी हर डिटेल इंटरपोल को दी थी। 7 दिन के अंदर भारत लाया जा सकता है। दरअसल, यूएई की सरकार ने सौरभ की गिरफ्तारी की जानकारी भारत सरकार तथा सीबीआई को दी है। गिरफ्तारी इंटरपोल से जारी रेड कार्नर नोटिस पर किए जाने की सूचना है। रेड कार्नर नोटिस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आग्रह पर इंटरपोल ने जारी किया था।
ईडी की ओर से सौरभ चंद्राकर के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी पूरी करने की सूचना है। रायपुर में ईडी के वकील तथा छत्तीसगढ़ के डिप्टी एजी सौरभ पांडे ने बताया कि गुरुवार को रायपुर की विशेष अदालत से ईडी ने प्रत्यर्पण के लिए कुछ जरूरी आदेश हासिल कर लिए हैं। इसे दुबई की कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस आधार पर कहा जा रहा है कि सौरभ को ईडी जल्दी ही भारत ले आएगी। उसके बाद यहां जांच शुरू की जाएगी। बताया गया कि प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लंबे वक्त से अधिकारी दुबई में अपनी पहचान छुपाकर रुके हुए थे। सौरभ चंद्राकर के ठिकानों के आसपास अधिकारी नजर रख रहे थे। इसके बाद मौका मिलते ही सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लगभग डेढ़ महीने पहले, छत्तीसगढ़ सरकार ने महादेव ऐप सट्टेबाजी घोटाले की जांच को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने का निर्णय लिया। यह निर्णय 22 अगस्त को लिया गया था, जिसके बाद चंद्राकर की गिरफ्तारी हुई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्पष्ट किया था कि घोटाले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए सीबीआई को जांच सौंपी गई। बता दें कि CBI और ED ने इस घोटाले की गहराई में जाकर जांच की, जिससे चंद्राकर की गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ। अब तक 572.41 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अटैच किया जा चुका है, जिसमें 100 करोड़ रुपये की संपत्ति दुबई में है।
[इधर सोशल मीडिया में कई लोग यह कह रहे हैं कि सौरभ चंद्राकर का रायगढ़ से भी लिंक हो सकता है। सोशल मीडिया में यह मांग भी की जा रही है कि यहां के कुछ खाईवालों के साथ इनका संबंध हो सकता है। बहरहाल यह जांच का मामला है।