Latest News
बड़ी खबर : बिजली गिरने से धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र में हुई एक और मौत….घर के दरवाजे पर बैठी महिला की भी हादसे में गई जान, पढ़िए पूरी ख़बर।
MAAND PRAVAH.COM…NEWS..
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ क्षेत्र के आसपास आज आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों के मौत की घटना सामने आई है.जहां एक तरफ दुर्गापुर कालोनी में हुई एक 15 वर्षीय नाबालिग की मौत के साथ ही ग्राम लक्ष्मीपुर में घर के दरवाजे बाहर बैठी एक महिला की मौत हो गई।
इस मामले की जानकारी देते हुए धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने बताया कि लक्ष्मीपुर निवासी बुधनी बाई मिंज पति पतरस उम्र 50 वर्ष की मौत की घटना भी सामने आई है, वहीं धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।