Latest News

बड़ी खबर : परिवहन के नियमो को दरकिनार कर फ्लाईऐश की वाहने दौड़ रही धरमजयगढ़ की सड़कों पर.सोशल मीडिया में हो रहा विरोध

धरमजयगढ । परिवहन नियमों को दरकिनार कर वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। तमाम लोग नंबर प्लेटों पर नंबर की जगह राजनीतिक दलों व विभागों के नाम लिखे होते हैं। अफसरों की उदासीनता की वजह से चालक बेखौफ वाहन दौड़ा रहे हैं।और इसी क्रम में इन दिनों धरमजयगढ़ से होकर गुजरने वाली तेज रफ्तार फ्लाईऐश वाहनों को लेकर काफी सुर्खियां बनी हुई.जिसे लेकर एक तरफ जहां स्थानीय नेता जनप्रतिनिधि लगातार विरोध कर रहे है वही अब सोशल मीडिया के जरिए भी लोग फ्लाईऐश वाहनों की लापरवाही और अनिमित्ताओ को उजागर कर रहे है.यह वीडियो आज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमे बिना नंबर के एक वाहन फ्लाईऐश लेकर धरमजयगढ़ की सड़को पर दौड़ रही है।इसके अलावा नियमो को दरकिनार कर फ्लाईऐश की वाहने बिना तिरपाल ढके नगर में तेज रफ्तार से गुजरती है जिससे आवागमन करने वालो को भी भारी परेशानियों का सामना करना होता है.लेकिन स्थानीय प्रशासन की कार्यवाही के आभाव में यह सब बेखौफ जारी है.आपको दे की क्षेत्र में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है जिसमे कंपनियों के फ्लाईस का उपयोग किया जा रहा है और धरमजयगढ़ नगर से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन फ्लाईएश लेकर गुजर रही है.

जिससे पूरे नगर में वाहनों से उड़ रहे फ्लाई ऐश के डस्ट लोगो के लिए मुसीबत बना हुआ हैकंपनियों से निकलने वाली फ्लाई ऐश की ट्रांसपोर्टिंग के लिए उपयोग में लाये जा रहे हाईवा वाहनों से सड़कों पर फ्लाई ऐश का गुबार उड़ रहा है, जिससे धरमजयगढ़ नगर और क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं शिकायतों के बावजूद इस समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा। लापरवाह वाहन मालिक और चालकों पर कार्रवाई की बात तो दूर नजरें उठाने की हिमाकत भी अधिकारी नही कर पा रहे हैं।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button