बड़ी खबर:सीतापुर में नहीं थम रहा रेत माफियाओं का गोरख धंधा..रात के अंधेरे में भी, आखिर किसकी शह पर चल रहा अवैध कारोबार.. पढ़िए खबर…!
ब्यूरो रिपोर्ट सरगुजा ✍️ :इन दिनों सीतापुर में नही थम रहा रेत माफियाओं का गोरख धंधा, रात के अंधेरे में रेत माफिया दे रहे अवैध रेत के काम को अंजाम।
आपको बता दे कि सीतापुर में इन दिनों रेत माफियाओं का यह काला धंधा बहुत फल फूल रहा है नदी से अवैध रेत का भंडारण कर बड़े बड़े ट्रको में जिले व राज्य से बाहर भेजने का कार्य लगातार चल रहा है।और इस पर ये की शासन प्रशासन आंख मूंदे बैठी हुई है।
सीतापुर पेट्रोल पंप के पीछे आप देख सकते है कि किस प्रकार यहां रेत का भंडारण करके किस प्रकार यहाँ रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है। जहाँ एक तरफ शासन प्रशासन को इसकी भनक तक नही भाजपा के शासन काल मे भी रेत माफिया बिना किसी डर भय के ह रेत माफिया बेखौफ होकर काम कर रहे है।
बहरहाल अब तो देखने वाली बात होगी कि क्या प्रशासन इन रेत माफियाओं पर शिकंजा कस पाएगी? वहीं आज सबसे बड़ा सवाल यह अवैध खनन सबकी आँखों के सामने से चल रहा ,और सब लेकिन अब देखना ये होगा कि क्या शासन में बैठे अधिकारी इस पर कुछ कार्यवाही करेंगे? या फिर इस कालाबाजारी में कहीं शासन प्रशासन का भी हाथ तो नही?? !