Latest News
बड़ी खबर:वन विभाग में मचा हड़कंप…करेंट की जद में आने से 3 हांथी कि मौत , वन अमला मौके पर मौजूद…देखिए वीडियो।
तमनार वन परिक्षेत्र के सामारुमा कम्पाटमेंट 856 पीएफ में 3 हांथी कि मौत हो गई है, प्रथम दृष्टिया 11 केवी तार के करंट कि चपेट में आने से हांथी की मौत होने की जानकारी मिल रही है, मिली जानकारी अनुसार करेंट से 1 बड़े मादा हांथी, 1 युवा व 1 शावक की मौत हो गई है। यहां देखें वीडियो….!👇👇
घटना लगभग 24 अक्टूबर को रात की बताई जा रही है।
रायगढ़ DFO, एसडीओ फारेस्ट के पी डिंडोरी घरघोड़ा रेंजर ज्योति गुप्ता सहित घरघोड़ा तमनार वन अमला मौके पर मौजूद है।।