Latest News

Today BREAKING NEWS..रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार फ्लाईएश लोड हाईवा अनियंत्रित होकर पलटा…टेलकॉम कंपनी का कर्मचारी मरते मरते बाल बाल बचा…. ! धरमजयगढ़,पत्थलगांव मुख्य मार्ग दाहीदांड मोड की घटना..देखिए वीडियो

धरमजयगढ़ मांड प्रवाह:- धरमजयगढ़ से पत्थलगांव मुख्य मार्ग दाहीदांड मोड के पास आज एक तेज रफ्तार हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गई।मिली जानकारी मुताबिक इस घटना में सीतापुर निवासी टेलकॉम कंपनी का एक कर्मचारी मरते मरते बाल बाल बच गया है।

घटना में बाल बाल बचे बचे युवक ने बताया की उसका नाम अखिलेश्वर राम निवासी सीतापुर का है, जो की अपना काम करने एरियल लगाने रोड किनारे स्थित पेड़ पर चढ़ा था,तभी सिसृंगा की तरफ से ढलान पर न्यूट्रल और तेज रफ्तार में आ रहे हाईवा के नाबालिग चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए हाईवा को पेड़ पर दे मारा जिससे पेड़ पर चढ़ा एयरटेल कंपनी का कर्मचारी पेड़ की ऊंचाई से नीचे दूर जमीन पर गिर पड़ा, हालांकि राहत की बात रही की उसे कोई गंभीर चोट नही आई,

लेकिन हादसा जानलेवा हो सकता था,इस हादसे में उसकी जान जा सकती थी। वहीं प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की नाबालिग हाईवा चालक एक्सीडेंट के बाद तुरंत मौके से कहीं फरार हो गया है।

यहां देखें वीडियो हादसे में बालबाल बचे टेलकॉम कंपनी के कर्मचारी ने क्या कहा…👇👇

घटनाकारित हाईवा किस कंपनी का है अभि तक इसका पता नही चल पाया है,लेकिन यहां सवाल उठना लाजिमी है की आए दिन हाईवा द्वारा एक्सीडेंट की लगातार खबरें आ रही है,बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान क्यों नही दे रहे हैं,लगातार चेकिंग अभियान क्यों नही चलाते है,बीच बाच में सिर्फ फॉर्मेलिटी निभाकर शांत हो जाते हैं।

जबकि आए दिन चालकों द्वारा शराब पीकर,तो कभी नाबालिग चालकों द्वारा फ्लाईएश लोडेड हाईवा तेज स्पीड में मुख्य मार्गों और शहर के अंदर भी लापरवाही पूर्वक भारी वाहनों के चलने की शिकायतें मिलती रहती है।बहरहाल पुलिस प्रशासन को इसको आम जनता राहगीरों से जुड़े इस समस्या को गंभीरता से लेने की नितांत आवश्यकता है,आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार ,कहीं प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है?!

यहां देखें वीडियो…👇👇

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button