बड़ी खबर:दुर्गापुर कोल ब्लॉक हेतु धरमजयगढ़ नगर पंचायत सहित ग्राम पंचायतों से मांगा गया अभिमत….! निर्धारित अवधि तक पेश नहीं किया तो मानी जायेगी मौन स्वीकृति…!पढ़िए पूरी रिपोर्ट।


MAAND PRAVAH .COM….!
धरमजयगढ़ मांड प्रवाह:- धरमजयगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एसईसीएल के प्रस्तावित दुर्गापुर ओपन कोल माइन में भू अर्जन हेतु प्रस्तावित भूमि के भू अर्जन के संबंध में संबंधित ग्राम पंचायत से अभिमत मांगा गया है। धरमजयगढ़ एसडीएम कार्यालय से सभी पंचायतों को इस आशय को लेकर पत्र लिखा गया है। भू अर्जन के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु 6 सितंबर की मियाद तय की गई है। पत्र में कहा गया है कि इस तिथि तक अभिमत पेश नहीं करने पर इसे भू अर्जन हेतु संबंधित ग्राम पंचायत की मौन अभिस्वीकृति मानी जायेगी।

बता दें कि दुर्गापुर कोल ब्लॉक क्षेत्र में कुल 07 गांव प्रभावित हो रहे हैं। इन गावों में धरमजयगढ़, धरमजयगढ़ कॉलोनी, दुर्गापुर, तराईमार, शाहपुर, बायसी और बायसी कॉलोनी शामिल हैं। प्रशासन द्वारा भू अर्जन को लेकर यह पत्र जारी किए जाने के बाद से प्रभावित इलाकों के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभावित कुछ लोग भू अर्जन के पक्ष में हैं और कुछ इसके विरोध में। इस प्रक्रिया को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा का माहौल गर्म बना हुआ है।

बहरहाल, ग्राम पंचायत से अभिमत पेश किए जाने के बाद इस मामले में आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। विदित हो कि इससे पहले भी इस प्रोजेक्ट के लिए ग्राम पंचायत से अभिमत मांगा गया था लेकिन तब सभी प्रस्ताव विरोध में पारित किए गए थे।