

रिपोटर-आलमीन अहमद….✍️
ब्रेकिंग न्यूज सीतापुर:- CHC सीतापुर में उपचार के दौरान हुई नवजात बच्चे की मौत,बता दें शुक्रवार को पेटला के कोयला पानी में, एक खेत में पत्थरो के बीच नवजात बच्ची मिली थी,

जिसे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और स्वास्थ कर्मचारी द्वारा सीतापुर के CHC में भर्ती कराया आया,जहाँ उसका उपचार जारी था।वहीं देर शाम तक उसके स्वास्थ्य में काफी सुधार था।

लेकिन सुबह अचानक तबियत बिगड़ने के कारण नवजात बच्ची की मौत हो गई ,पूरा मामला सीतापुर का थाना क्षेत्र का है। ।
