ग्राम पंचायत ठाकुरपोड़ी में शासन की योजनाओं से वंचित हो रहे ग्रामीण …दिव्यांग को भी नही मिल पा रहा योजना का लाभ

छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़
दिव्यांगों की मदद के लिए सरकार भले कई योजनाएं चलाने का दावा कर रही है, लेकिन इनका लाभ उन तक कितना पहुंच रहा है, इस पर गौर करने वाला कोई नहीं है।रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड में साल में ना जाने कितने ही ऐसे शिविर आयोजित किए जाते है जिसमे दिव्यांगो को प्रमाण पत्र से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके लेकिन शिविर के समापन के साथ ही जनप्रतिनिधि इन योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल देते है.बहरहाल इसी तरह का एक मामला आदिवासी बाहुल्य विकासखंड क्षेत्र धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत ठाकुर पोड़ी में देखने को मिला जहां गांव की एक दिव्यांग लड़की को शासन की मतवकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.दिव्यांग की मां ने बताया कि उसकी लड़की को शासन से मिलने वाली सहायता राशि नही मिलती जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आपको बता दे कि इस गांव में शासन की योजनाएं सही तरीके से ग्रामीणों तक नही पहुंच पा रही है और ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव की लापरवाही से ग्रामीण सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहे है।।