मुहूर्त:लायरा प्रोडक्शन की छत्तीसगढ़ी फिल्म “जान लेबे का” का हुआ महामाया मंदिर अंबिकापुर में मुहूर्त।

अंबिकापुर न्यूज :लायरा फिल्म प्रोडक्शन की छत्तीसगढ़ी फिल्म “जान लेबे का ” का मुहूर्त आज अंबिकापुर के जगत जननी मां महामाया मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना के बाद संपन्न हुआ । फिल्म की पूरी यूनिट ने सर्वप्रथम मां महामाया जी का पूजा किया और फिर फिल्म का विधिवत मुहूर्त किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्टार कलाकार और सरगुजा के सभी कलाकार उपस्थित थे।

सर्व विदित हो कि लायरा प्रोडक्शन के बैनर तले छत्तीसगढ़ी फिल्म जान लेवे का का निर्माण किया जा रहा है, जिसके निर्माता लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल, निर्देशक आलेख चौधरी, डी ओ पी तोरण राजपूत, संगीतकार सुनील सोनी है।

इस फिल्म में मन कुरैशी, लक्षित झांसी , दीक्षा जायसवाल , काजल सोनबर, संजय बत्रा, मनमोहन सिंह ठाकुर, चंद्रकला तिवारी, मनोज जोशी,हेमलाल कौशिक, रोहित चंदेल , घनश्याम मिश्रा, सुमित्रा साहू संगीता निषाद के साथ सरगुजा के दिग्गज कलाकार विनय अम्बसट,बुद्धम श्याम, दिनेश केहरी,देवेश बेहरा सहित बहुत सारे कलाकार काम करेंगे। मुहूर्त के साथ ही फिल्म की शूटिंग की शुरुआत भी की गई, सरगुजा संभाग के खूबसूरत लोकेशंस पर जो आगामी कई दिनों तक चलेगी।




