MAAND PRAVAH .COM….!
धरमजयगढ़ मांड प्रवाह । विजयदशमी का पर्व हर वर्ष ले भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। विजयदशमी पर परंपरागत रूप से हर साल रावण के पुतले का दहन होता है और यह नगर में सालभर के प्रमुख आयोजनों में से एक है। इस साल भी हर साल की तरह 12 अक्टूबर को दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.दशहरा पर्व पर इस वर्ष रावण दहन के लिए 40 फीट ऊंचे रावण का निर्माण किया जा रहा है।
इसके लिए कारीगरों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है.साथ ही रावण दहन के दौरान एक घंटे तक रंग-बिरंगी आकर्षक आतिशबाजी होगी। इतना ही नहीं रावण इस बार अलग साज सज्जा के साथ तैयार किया जाएगा, रावण के पुतले का निर्माण कारीगरों के द्वारा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.वहीं रावण दहन के साथ ही हर बार की तरह भव्य आनंद मेले का आयोजन किया जाएगा।।