Latest News

पत्रवार्ता : SECL के विरुद्ध लामबंद हुआ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ,08 जनवरी को रायगढ़ में एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक का करेंगे पुतला दहन,बना रुट चार्ट,एसडीएम को संघ ने सौंपा ज्ञापन।

दरअसल पूर्व में संघ ने कई बार प्रबंधन को पत्र देकर खदानों में अराजकता पर अंकुश लगाने व मुलभुत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आग्रह किया इसके बावजूद अब तक प्रबंधन व महाप्रबंधक द्वारा सभी मांगों को दरकिनार कर गैर जिम्मेदाराना रवैया इख्तियार किया जा रहा है जिससे ट्रांसपोर्टर बेहद नाराज हैं। 

एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि हम रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के सभी सदस्य आपके ध्यान में एसईसीएल द्वारा आम जनमानस की उपेक्षा, मनमानी से खदान संचालन और मुलभूत संसाधनों के अनुउपलब्धता को लाना चाहते है, हम लोगो द्वारा खदान प्रबंधन के साथ साथ मुख्य महाप्रबंधक का कई बार ध्यानाकर्षण करने की कोशिश किया गया परंतु उनके द्वारा कोई भी सार्थक पहल ना किये जाने के विरोध में दिनांक 08.01.2024 दिन सोमवार को दोपहर 2.00 बजे एक मोटरसाइकिल रैली निकालकर माननीय मुख्य महाप्रबंधक का एस ई सी एल मुख्यालय के सामने पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाना निश्चित किया गया है। 

ये होगा रैली का रूट चार्ट 

जिसका रूट इस प्रकार निर्धारित रहेगा-बूंदाबन चौक से ढिमरापुर चौक, होटल जोहल पैलेस, गोशाला, घड़ी चौक सिटी कोतवाली, गद्दी चौक, पुत्री शाला, गौरी शंकर मंदिर, गोपी टाकीज़, सिंगनल चौक होते हुए चक्रपथ से एस ई सी एल ऑफिस तक रैली पंहुचेगी। संघ ने कहा है कि उनका प्रदर्शन एकदम शांतिपूर्ण ढंग से होगा जिसमें  किसी भी प्रकार के प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन नहीं होने दिया जायेगा। संघ की ओर से सतीश चौबे,आशीष यादव,संजय दुबे,सत्यदेव तिवारी,प्रभा शंकर शाही,प्रताप जायसवाल के द्वारा ज्ञापन दिया गया। 

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button