नेक पहल:ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर विशाल रक्तदान शिविर एवं शिक्षक सम्मान समारोह का किया आयोजन..!
रायगढ़ न्यूज :- ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन रायगढ़ ने सामाजिक सरोकार में हमेशा से ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है, उसी कड़ी में फाउंडेशन ने आज एक और सामाजिक समरसता की दिशा में, नेक पहल किया है।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर विशाल रक्तदान शिविर एवं शिक्षक सम्मान समारोह का खास आयोजन किया.
जिसमे मुख्य अतिथि अभिनव उपाध्याय CSP साइबर सेल रायगढ़, विशिष्ट अतिथि में महापौर जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार, पूर्व सभापति सुभाष पांडे, पूर्व सभापति सलीम नियारिया, पार्षद.लक्ष्मी साहू, संतोष अग्रवाल नागरिक बैंक अध्यक्ष के उपस्थिति में ब्लड डोनेट करने वाले 60 युवाओं को प्रशस्ति पत्र व हेलमेट देकर सम्मान किया गया.
साथ ही शिक्षक सम्मान समारोह में आए 78 शिक्षकों का स्मृति चिन्ह ,शाल श्रीफल तिलक से मुख्य अतिथियों के हाथों उनका सम्मान किया गया.साथ ही मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का शॉल मोमेंट ओ एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
इस विशाल रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्त दान कर लोगो की जान बचाना एवं रक्त दान करने वाले उन युवाओं को हेलमेट वितरण कर उनके दुर्घटना से बचने के लिए इस अभियान को भी चलाया गया ताकि जान माल उनकी सुरक्षित रहे.
कार्यक्रम में शामिल लोगों को आज के दौर में साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जाये इसकी भी जानकारी दी.
वही इस कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि साइबर सेल प्रभारी CSP अभिनव उपाध्याय ने इस कार्यक्रम में शामिल लोगो को साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जाये इसकी भी जानकारी दी, और यदि किसी के साथ कोई फ्रॉड हुआ है उसका कैसे हल निकला जाये उसके बारे में भी बताया. सहित आम जनता के साथ यदि फ्रॉड हो गया है जिसकी शिकायत कैसे की जाये इसकी भी जानकारी दी और साइबर कंप्लेंट नंबर9479193299 भी साझा किये.
इस कार्यक्रम में ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद सिराज ,उपाध्यक्ष जुबैर महमूद खान,रायपुर संभाग अध्यक्ष शाजिउर रशीद,मीडिया प्रभारी यासीन भाटी और विशेष रूप से इरशाद अली साहब अध्यक्ष लूथरा शरीफ दरगाह, सचिव रियाज़ अशरफी साहब ,शेख अतहर हुसैन बिलासपुर संभाग अध्यक्ष एवम कुद्दूस भाई लंगर इंचार्ज की उपस्थिति रही
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रायगढ़ जिला संरक्षक शेख सलीम नियारियां,हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन,(एडवोकेट शेख सफदर हुसैन मेमोरियल ),गुलाम रिजवान खान जिलाध्यक्ष, मोहम्मद अखलाक खान उपाध्यक्ष, गुलजार अहमद रिंकू उपाध्यक्ष, हाजी शेख कलीमुल्लाह,हाजी शेख अब्दुल्लाह,कलीम बक्स, शानू साबरी,मोहसिन हसन खान,मोहम्मद ताज एवम रायगढ़ के साथियों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया।।