MAAND PRAVAH.COM….NEWS…
सरगुजा लेटेस्ट न्यूज:प्रभारी मंत्री सरगुजा श्री ओपी चौधरी के अनुमोदन पर कलेक्टर सरगुजा ने जिला सरगुजा के महाविद्यालयों एवं हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूलों के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्षों का नाम जारी किया। हाई स्कूल पेंट के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष नाजिम राजा को बनाया गया। अध्यक्ष बनने पर गांव के जन, परिवारजन एवं मित्र ने बधाई प्रेषित किया है।।