धरमजयगढ़ न्यूज — नगर में हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है शारदीय नवरात्र का पर्व पूजा पंडालों में मां शेरावाली की पूजा-अर्चना के साथ ही विविध धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। कहीं देवी जागरण तो कहीं भंडारा चल रहा है वही कई स्थानों पर कथाएं हो रही हैं।आज मंगलवार के तीसरे दिन धरमजयगढ़ के नीचेपारा में स्थापित मां दुर्गा पूजनोत्सव के मौके पर समिति की ओर से भंडारा सुबह से ही चलता रहा।
आपको बता दे की धरमजयगढ़ के निचेपारा में विराजित मां दुर्गा की पूजा आराधना के साथ ही 9 दिनों तक कन्या भोजन कराया जाता है जिसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमे खीर पूड़ी,बूंदी रसगुल्ला सहित अनेक प्रकार के व्यंजनों का वितरण किया जाता है।।
वही माता के इस प्रसाद को ग्रहण करने के लिए भक्तों की काफी भीड़ लगी रहती है समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बताया कि आने वाले 19 तारीख को माता के जगराता का कार्यक्रम आयोजन किया गया है