Latest News

नगर पंचायत धर्मजयगढ़ ने ठंड से बचने के लिए की अलाव की व्यवस्था ,वार्ड पार्षद गगनदीप कोमल ने की नगर पंचायत के कार्य की सराहना

वार्ड पार्षद गगनदीप सिंह कोमल ने लोगों से की अपील घर में पड़े पुराने गर्म कपड़े का उपयोग नेकी की दीवार में टांग कर करें ताकि जरूरतमंद लोगों को मिल सके लाभ
छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़ –जहां ठंड से एक तरफ लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी और

नगर पंचायत धर्मजयगढ़ने नगर के मुख्य चौक चौराहा सहित कई वार्डों में आलो आलव की व्यवस्था की है जिसे कई हद तक लोगों की मुश्किल कम हुई है वही नगर पंचायत युवा तेज तर्रार कांग्रेसी पार्षद गगनदीप सिंह कोमल ने बताया कि आम जनमानस का इस ठंड में ख्याल रखना एक सच्ची जनसेवक का परम कर्तव्य नहीं आने वाले समय में उनके द्वारा क्षेत्रों में कंबल वितरण भी किया जाएगा वही नगर पंचायत स्थित नेकी की दीवार पर उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि घर में रखे अपने पुराने मोटे कपड़े स्वेटर को फेक ना बल्कि उसे नेकी की दीवार में टांग दें ताकि जरूरतमंद लोग उसका उपयोग कर सके

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button