छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़ –अयोध्या मैं हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मोदी जी के आह्वान के बाद समूचे भारत में मानो दीपावली जैसा माहौल दिखाई देने लगा है, इसी कड़ी में आज धरमजयगढ़ नगर भी पुरा भगवा मय दिखाई पड़ रहा है सभी राम भक्त नगर के हर चौक चौराहा व सभी मंदिरों में राम जी के बैनर पोस्टर त्वरण से पाट दिए है, वही कल सुबह से ही सभी मंदिरों में पूजा पाठ सुंदरकांड हनुमान चालीसा झांकियां का आयोजन किया गया है ,
विशाल आतिशबाजी के साथ सभी नगरवासी गायत्री मंदिर परिसर में एकत्रित हो पूजा पाठ के साथ भोग भंडारा प्रसाद का आनंद लेंगे वही राम मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया है, तो कोदवारी पारा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रामायण पाठ के साथ-साथ झांकी निकाली जाएगी जिसमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी आम जनमानस की मौजूदगी रहेगी