धर्मजयगढ़ पुलिस की पहरेदारी में शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा मतदान…हर पोलिंग बूथ में तैनात हैं पुलिस के जवान।


धरमजयगढ़ 11 फरवरी मांडप्रवाह न्यूज:नगर में आज सुबह 8:00 से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रारंभ हो गया है।निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर काफी सजग और मुस्तैद नजर आ रही है।

वहीं नगर के सभी 15 वार्डों के पोलिंग बूथ में पुलिस बल तैनात है, सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान लगातार जारी है ,मतदान के प्रति आम जनता काफी जागरूक नजर आ रहे हैं ।

थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने मांड प्रवाह डॉट कॉम को बताया कि मतदान केंद्रों में लगातार पुलिस की कड़ी निगरानी बनी रहेगी,पुलिस पेट्रोलिंग जारी है,ताकि लोगों को मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

सीनियर सिटीजन,वयोवृद्ध,और निःशक्त जानो के लिए भी मतदान केंद्र में सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।निर्भीक,निष्पक्ष और सुरक्षित वातावरण में मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराना हमारी जवाबदारी है,

और हम अपनी ड्यूटी को पूरी शिद्दत से निभा रहे हैं,उम्मीद है,शतप्रतिशत शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया को पूर्ण करने, आम जनता,बुद्धिजीवी,समाजसेवी सभी प्रशासन का सहयोग बनायेंगे।।
