धर्मजयगढ़ कापू मार्ग मै अभी तक नहीं हो पाया धरमजयगढ़ शहरी क्षेत्र का निर्माण कार्य, जनता मै काफी आक्रोश पार्षद ने बताया करेंगे जल्द आंदोलन


छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धरमजयगढ़ से कापू तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य मै शहरी क्षेत्र की रफ्तार कछुए के चाल सामान चल रही है ,मोहल्ले वासी धूल खाकर के हो रहे हलाकान , वैसे तो धर्मजयगढ़ से कापू सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है मगर बात करे जयस्तंभ चौक से शंकर मंदिर तक के कार्य की तो पिछले लगभग एक साल से मुआवजा का बाट जोह रहा है बताया जा रहा है कि जमीन का मुआवजा दिया जा चुका है मगर उस पर बने मकान का मुआवजा आज पर्यंत तक नहीं मिल पाया है साल भर के बाद भी मुआवजा की राशि ना मिल पाने की वजह से मकान नहीं तोड़ा जा सका है वहीं सड़क निर्माता कंपनी को पर्याप्त चौड़ाई ना मिल पाने की वजह से वह बनाने में असमर्थ हैं

वार्ड पार्षद गगनदीप सिंह कोमल ने बताया कि धरजयगढ़ से कापू मार्ग का मुआवजा प्रकरण लगभग लगभग पूर्ण हो चुका है शहरी क्षेत्र में कुछ लोगों का ही मुआवजा लंबित है जिस कंपनी एक वर्षों से इसका टालमटोल करते हुए सड़क निर्माण पर ध्यान नहीं दे रही है जिसका नुकसान स्थानीय लोगों को धूल खा करके भुगतना पड़ रहा है 20012024 तक यदि शहरी क्षेत्र में कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो मैं सभी मोहल्ले वासीयो के साथ स्थानीय जयस्तंभ चौक पर बैठकर धरना प्रदर्शन आंदोलन करूंगा