Latest News
जिलों में जूनियर रैंक के फुड अफसरों की जाएगी कुर्सी: मंत्री के निर्देश के बाद रायपुर में बदले गए प्रभारी खाद्य अधिकारी, देखें आदेश


रायपुर। जिलों में जूनियर रैंक के फुड अफसरों की कुर्सी जाने वाली है। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने विभागीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिया है।
मंत्री के निर्देश का पहला असर रायपुर जिला में हुआ है। खाद्य संचालक जितेंद्र कुमार शुक्ला ने रायपुर के प्रभारी खाद्य अधिकारी कैलाशचंद थारवानी के स्थान पर अरविंद कुमार दुबे को प्रभारी खाद्य अधिकारी बनाने का आदेश जारी किया है। अफसर ने बताया कि मंत्री श्री बघेल ने विभागीय बैठक कर निर्देश दिया है कि जिले में यदि वरिष्ठ अधिकारी के रहते हुए यदि कनिष्ठ को प्रभारी दिया गया है तो उन्हें तत्काल प्रभर लिया जाए