धरमजयगढ़ लेटेस्ट न्यूज:भारतीय संविधान की प्रचारिणी सभा के तत्वाधान में विश्व श्रेष्ठ संविधान की हीरक जयंती समारोह -2024 का सफल आयोजन।
धरमजयगढ़ मांड प्रवाह न्यूज:शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ में कल 18 नवंबर को भारतीय संविधान के प्रचार- प्रसार और उसके उपबंधों से छात्र -छात्राओं को परिचित कराने के लिए श्रीमंत राव जी श्री जनक राम राठिया जी एवम श्री चैतुराम साहू ओ बी सी महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर श्रीमंत राव जी ने भारतीय संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को बताते हुए बाबा साहब अंबेडकर जी के योगदान की चर्चा की वहीं श्री जनक राम राठिया जी ने बताया की भारतीय संविधान हमारी हर समस्या का समाधान है ।
अतः देश के हर नागरिक को संविधान को जानना बहुत जरुरी है। इसी तरह श्री चैतुराम साहू जी ने बताया की भारतीय संविधान देश की व्यवस्था पर आधारित है। संविधान की विशेषताओं पर डॉ. श्रीमती माग्रेट कुजूर के द्वारा परिचर्चा की गई , संविधान की प्रस्तावना का वाचन नेहा ठेठवार व आरोती चौहान ने किया । प्रो राजेश कुमार बंजारे ने आभार व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार पाणीग्रही प्रो निरंजन कुजूर, प्रो सतीश कुमार राणा, प्रो आर एस बिंझवार, प्रो डी डी सिंह, एवम छात्र- छात्राओं की सराहनीय भागीदारी रही।