धरमजयगढ़ नगर के सर्वांगीण विकास की खातिर हम सबको मिलकर बनाना होगा ट्रिपल इंजन की सरकार,तभी होगा हर वर्ग का उद्धार :भाजपाअध्यक्ष प्रत्याशी अनिल सरकार!

धरमजयगढ़ मांडप्रवाह डॉट कॉम न्यूज:मांड प्रवाह डॉट कॉम न्यूज से खास चर्चा करते हुए भाजपा से नगर अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल सरकार ने कहा कि यदि हमारे ऐतिहासिक शहर धरमजयगढ़ नगर का समुचित विकास करना है तो हम सबको दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास की सोच रखते हुए इस निकाय चुनाव में भाजपा के कमल निशान पर बटन दबाना पड़ेगा,तभी यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बन पाएगी और हमारे नगर का चहुंमुखी विकास हो पाएगा।

श्री सरकार ने अपने सरल सहज अंदाज में कहा कि केंद्र सहित हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार है,जबसे डबल इंजन की सरकार बनी है आप देख रहे हैं प्रदेश में अनेक लाभकारी योजनाओं से हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं,प्रधान मंत्री आवास योजना से लेकर महतारी वंदन योजना सभी का लाभ आम जनता को मिल रहा है।

ऐसे में यदि हमारे नगर में भी भाजपा की नगर सरकार बनती है,तो केंद्र सहित राज्य सरकार से नगर विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी।फलस्वरूप नगर का भरपूर विकास होगा।स्थानीय नगर के लोगों को सड़क ,बिजली,पानी,आवास सहित सभी मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होगी।किसी का कोई काम नहीं रुकेगा।

नगर पंचायत के अंतिम पंक्ति पर बैठे हुए व्यक्ति को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ना हमारा प्रमुख लक्ष्य होगा।वहीं अनिल सरकार ने कहा कि यदि नगर में कांग्रेस सरकार बनती है,तो फिर से वहीं खींचतान की स्थिति निर्मित होगी,शहर के सभी विकास कार्यों में प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

और हमारा धरमजयगढ़ में कोई भी विकास कार्य ढंग से नहीं हो पाएगा।हमारा नगर पंचायत फिर से पांच साल पीछे चला जाएगा।इसलिए हमारा आपके मीडिया के माध्यम से पुरजोर अपील है, कि आप कमल निशान पर ही बटन दबाइए,और नगर में भाजपा की सरकार बनाईए अपने नगर की प्रगति,उन्नति को देखिए,इसी में हम सब नगरवासियों की भलाई है,और आज की परिस्थिति को देखते हुए इसी में जागरूकता और बुद्धिमानी भी है।।




