धरमजयगढ़ मांड प्रवाह:- आज दिनांक को थाना धरमजयगढ़ में टीआई कमला पुसाम ठाकुर ने कोटवारों की खास बैठक लिया।जिसमे उनको नवरात्र एवं दशहरा पर्व के मद्देनजर गांव में सुरक्षा के लिहाज़ से बाहर से आने वाले मुसाफिरों पर ध्यान रखने कहा गया,और संदिग्ध बाहरी लोगों को गांव से बाहर भेज देने की बात कही।
वहीं थानाप्रभारी ने बैठक दौरान कोटवारों से कहा की सोना चांदी चमकाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखें,क्षेत्र में कोई भी बाहरी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें,ताकि गांव के भोले भाले ग्रामीण ठगी के शिकार न हों, ll