Latest News

यातायात पुलिस की कार्रवाई: शराब पीकर वाहन चलाने पर 6 ड्राइवरों पर ₹10000-₹10000 का जुर्माना जुर्माना, वाहन स्वामियों पर भी हुई कार्रवाई.==

24 दिसंबर, मांडप्रवाह रायगढ़पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रायगढ़ यातायात पुलिस ने हाईवे पर विशेष जांच अभियान चलाया, बीते शनिवार और रविवार को अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 6 ड्राइवरों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस्तगासा तैयार कर न्यायालय पेश किया गया।

वाहन चेकिंग, जांच के दौरान ब्रीथ एनालाइजर से स्वांस परीक्षण में 6 ड्राइवर शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए। इनमें से एक ड्राइवर, कैलाश साहू, निवासी चांदमारी रायगढ़, बिना लाइसेंस वाहन चला रहा था। यातायात पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 185 और 3/181 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। बिना लायसेंस वाहन चलाने देने वाले वाहन स्वामी वाहन स्वामी, श्रीमती मोनिका साहू, पर धारा 5/181 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने चालक कैलाश साहू पर ₹15,000 और वाहन स्वामी पर ₹5,000 का जुर्माना लगाया।

अन्य चालकों पर जुर्माना :
• निलेश कुमार केंवट (सुरसुता, सारंगढ़ बिलाईगढ़) – ₹12,000
• टिकेश्वर चक्रवर्ती (गोड़ी, तमनार) – ₹10,000
• रूपेश पासवान (गोरखा, रायगढ़) – ₹10,000
• जितेंद्र कुमार (बारद, नवधा) – ₹10,000
• दिलीप कुमार (पत्थलगांव, जशपुर) – ₹10,000
यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और हाईवे पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से जारी रहेगा। पुलिस ने वाहन स्वामियों को भी चेतावनी दी है कि वे केवल योग्य और अनुशासित चालकों को ही वाहन चलाने दें।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button