धरमजयगढ़ का जयस्तंभ चौक हुआ जलमग्न, वर्षा की कुछ बूंदों ने खोली पोल ,सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही हुई उजागर स्थानीय लोगो मैं आक्रोश ,नाली निर्माण की गुडवक्तता मैं उठ रहे सवाल


धरमजयगढ़ न्यूज़— कछुआ के रफ्तार की तरह बन रहें धर्मजयगढ़- कापू रोड, नाली निर्माण से लोगो की परेशानी बड़ते जा रही है । बरसात आ चुकी है ।मगर नाली का निर्माण अब तक अधूरा पड़ा हुआ है। आलम ये है की कुछ बूंदों के गिरने मात्र से ही पूरा चौक न केवल जलमग्न हो रहा है बल्कि लोगो के घरों तक गंदे पानी घुस रहे है।वक्त रहते यदि इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो ये विकराल रूप भी ले सकती है।आपको बता दे इसके पूर्व भी कई बार यहां ऐसा होता आया है मगर अब तक कोई ठोस पहल स्थानीय शासन द्वारा नहीं की जा सकी है।जिसे लेकर स्थानीय जन काफी आक्रोशित दिखाई पड़ रहे है।दो दिनों से लोगो के घरों मैं पीने का पानी भी नही आ रहा है ।नाली निर्माण के समय कई जगहों की पाइप लाइन टूट जाने की वजह से ऐसा हो रहा है। जिसे बनाने का निरंतर प्रयास जारी है।वही मनमाना कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय लोग ठेकेदार के प्रति अक्रोशित है।
