Blog

दर्दनाक हादसा….. :सायकिल सवार महिला कि अज्ञात ट्रेलर कि चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत…..

MAAND PRAVAH .COM…. NEWS

गुस्साए लोगों ने 5 घंटे तक किया चक्का जाम….

तहसीलदार द्वारा साहयता राशि प्रदान करने के बाद खुला चक्का जाम…

घरघोड़ा न्यूज:घरघोड़ा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहाँ आपको बताना चाहेंगे कि ट्रेलर कि चपेट में आने से एक 35 वर्षिय महिला कि मौत होने कि जानकारी मिल रही है प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक निर्मला बिलुँग पति प्रकाश बिलुंग निवासी वार्ड क्रमांक 5 नगर पंचायत घरघोड़ा मि रहने वाली है, जिसकि अज्ञात ट्रेलर कि चपेट में आने से मौत हो गई ।

मृतिका निर्मला बिलुंग सुबह 7 बजकर 15 मिनट में अपने घर से सायकिल से काम करने के लिए जन मित्रम स्कूल जा रही थी, उसी समय घरघोड़ा की तरफ से रायगढ़ रोड बाय पास की तरफ जा रही अज्ञात ट्रेलर के ड्राइवर के द्वारा अपने भारी वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उक्त सायकिल सवार महिला को अपने चपेट मे लेकर करीब 30 फिट तक घसीटते रहा।

जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई, सुचना पर घरघोड़ा 112 ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वही महिला कि मौत कि सुचना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और घटना से गुस्साए लोगों ने मृतक महिला के परिजनों को 50 लाख रु की आर्थिक मुआवजा राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी की मांग और घटना करीत ट्रेलर को पकड़ने कि मांग को लेकर घरघोड़ा के छाल रोड़ बाय पास चौक में चक्का जाम कर दिया।

वही मौके पर घरघोड़ा तहसीलदार मनोज गुप्ता नायब तहसीलदार सहोदर राम व घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित तिवारी मौके पर मौजूद है घरघोड़ा तहसीलदार मनोज गुप्ता व नायब तहसीलदार सहोदर राम के द्वारा घटना स्थल का भी मुआयना किया गया है फील हाल प्रदर्शनकारी अपनी उचित मांग को लेकर चक्का जाम किये हुए है विगत 5 घंटे से चक्का जाम जारी रहा, जिसके वजह से बाय पास चौक से जाने वाली तीनों सड़को पर भारी वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है वही शासन प्रशासन के सुस्त रवैया से लम्बे समय तक लगभग 5 घंटे तक चक्का जाम लगा रहा।

मृतिका …☝️☝️

मिली जानकारी अनुसार लगभग 3 बजे के आसपास मृतक परिवार को तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता के हाँथो 25 हजार रुपए कि सहायता राशि और सांत्वना प्रदान करने के बाद चक्का जाम स्थगित किया गया।।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button