Latest News

तहसीलदार डहरिया और ब्लाक अध्यक्ष ऋतुराज के आथित्य में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतिगोयिता का हुआ शुभारंभ

छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़

धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान में आज स्व बाबूजी चनेश राम राठिया की स्मृति में आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ धूमधाम से हुआ कार्यक्रम की शुरुवात धरमजयगढ़ तहसीलदार भोजराम डहरिया एवम धरमजयगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर के आथित्य के फीता काटकर किया गया.इस दौरान खिलाड़ियों के हाउसलाफजाई करते हुए तहसीलदार और ब्लाक अध्यक्ष ने बल्ला थामा और प्रतियोगिता की शुरुवात की शुरुवात की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

मुख्य अतिथि स्थानीय तहसीलदार भोजराम डहरिया ने कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। वहीं आयोजन समिति को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खिलाना चाहिए जिससे आपसी प्रेमभाव बढ़े। इससे पूर्व आयोजन समिति के लोगों ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।वहीं ब्लाक अध्यक्ष ऋतुराज ने कहा कि क्रिकेट हम सभी के जीवन से जुड़ा हुआ है और हम सब बचपन से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं।यह खेल एकता का प्रतीक है। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन समिति सहित खिलाड़ियों को उन्होंने बधाई दी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी युसूफ छाया, रामनरेश पाठक ,संतोष प्रधान, भवानी सोनी, समय अग्रवाल,हुरदानंद यादव, राफेल टोप्पो,रोहित यादव सहित धर्मजयगढ़ के खेल प्रेमी और नागरिक गड़ मौजूद है

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button