जिला ट्रैफिक के डीएसपी ने की धर्मजयगढ़ मैं फ्लाई ऐश ओवरलोड गाड़ियों पर कार्यवाही जिला परिवहन विभाग पर उठ रहे सवालिया निशान ।कलेक्टर के निर्देशों को भी अमल नहीं करते जिला परिवहन विभाग


धरमजयगढ़ न्यूज़—- रायगढ़ ट्रैफिक के डीएसपी ने धर्मजयगढ़ में की फ्लाई ऐश ओवरलोड गाड़ियों पर कार्यवाही। लगातार ओवरलोड चल रही गाड़ियों पर कार्यवाही को लेकर समाचार प्रकाशित हो रहे है। और जिले का परिवहन विभाग गहरी नींद मैं सोता दिख रहा है। यहां तक की विभाग का उड़नदस्ता भी इन्हे खुली छूट देता दिख रहा है ।हमारे द्वारा कुछ समय पहले आरटीओ रायगढ़ से बात की गई तो उन्होंने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया था। साथ ही साथ विभाग के उड़न दस्ता को भी निर्देशित करने की बात कही थी।
मगर आज इस बात को महीने हो चुके ना ही विभागीय अधिकारी के द्वारा कुछ कार्यवाहियां दिखाई दी है। और ना ही उनके विभाग का उड़न दस्ता की टीम दिखी है। आम जनों मैं इसे लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया सुनने को मिल रही है।और विभाग के प्रति रोष व्याप्त दिख रहा है। वही विभाग के ऊपर सवाल भी खड़े होने लाजमी है विभाग अपने मूल कार्यवाहियों से ही मुंह मोड़ता दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि ओवरलोड निरंतर चल रही है गाड़ियों पर अब तक अंकुश नहीं लग पाई है। साथ ही साथ इन वाहनों से दुर्घटनाओं व जनहानि की खबरे भी आती रही है।