

रायगढ़, 12 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। इस दौरान एसएसपी श्री सदानंद कुमार उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखना हमारी पहली प्राथमिकता है, इसे ध्यान में रखते हुए अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें, फील्ड पर कानून व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए। उन्होंने असामाजिक तत्वों की सूची तैयार करने एवं उन पर निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फील्ड में कार्य दिखना चाहिए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समन्वित तरीके से सभी अधिकारी कार्य करेंगे। कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब के मामलों में संलिप्तता वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में अवैध महुआ शराब के परिवहन, भंडारण पर लगातार कार्यवाही जारी रखने के निर्देश आबकारी अधिकारी को दिएपुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की टीम के बीच परस्पर समन्वय के साथ सूचना का आदान-प्रदान होना चाहिए। किसी भी क्षेत्र में कोई घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल साझा करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट और थाना-चौकी प्रभारी नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। उन्होंने अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग सघन करने के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जरूरत है।