जागरूकता:शासकीय कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय धरमजयगढ में मनाया गया विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा।
maandpravah.com….News….
महाविद्यालय धरमजयगढ़ में विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा मनाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वार नगर में जागरुकता रैली निकाली गई एवं जागरुकता से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। पखवाड़ा के अंतिम दिन चिकित्सा अधिकारी डॉ शेख नूर कापू से एवं डॉ मोहित राठिया खम्हार से मुख्य प्रवक्ता के रूप में उपस्थित रहे, डॉ नूर ने बताया की यह बीमारी रक्त एवं संक्रमित व्यक्ति से यौन संबंध बनाने से होता है, लेकिन नियमित चेकअप और दवाई के सेवन व्यक्ति एक सामान्य जीवन जी सकता है।
डॉ राठिया जी ने बताया की लोग संक्रमित व्यक्ति से दूरी बना लेते है जिससे वह शारीरिक रूप से ज्यादा मानसिक रूप से बीमार हो जाता है, अत: ऐसे लोगों के साथ सकारात्मक व्यवहार रखना जरूरी है। बीमारी पर काबू पाने के लिए सामाजिक जागरुकता जरूरी है क्योंकि इस बीमारी के चपेट में ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग आ रहे हैं। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी प्रो पूजा साव, प्रो निरंजन कुजूर प्रो आर एस बिंझवार, प्रो राजेश बंजारे, प्रो संगीता तिर्की डॉ सतीश राणा, प्रो अक्षय सिदार प्रो डी डी सिंग, प्रो मनोज पटेल प्रो प्रतीप सिदार कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रीमती माग्रेट कुजूर के द्वारा किया गया। छात्र छात्राओं में नैना बेहरा, उर्वशी साव, डोलेश्वरी बेहरा, रिकी शील एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र – छात्राओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।.