Latest News

जननेता श्रध्देय रोशनलाल अग्रवाल जी की जयंती पर 20 जून को होगा रक्तदान शिविर

समर्थकों, प्रशंसकों एवं आमजनों से अपील, भारी संख्या में करें रक्तदान.. गोकुल यादव

ब्लड डोनेट करने के प्रति जागरूकता लाना हमारी पहली प्राथमिकता..महेश चैनानी

धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं रायगढ़ के लोकप्रिय पूर्व विधायक जननेता श्रद्धेय रोशनलाल अग्रवाल की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा धरमजयगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन 20 जून 2024 गुरुवार को प्रातः 9 बजे धर्मजयगढ़ सिविल अस्पताल में सुनिश्चित हुआ है। उक्ताशय की जानकारी मंडल भाजपा अध्यक्ष गोकुल यादव ने दी है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चैनानी नेे बताया कि ब्लड डोनेट करने के प्रति जागरूकता लाना हमारी पहली प्राथमिकता है। जो व्यक्ति ब्लड डोनेट करने से डरते है और अब तक कभी रक्तदान नही किया है। ऐसे लोगो को जागरूक कर ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करना है।टीकाराम पटेल उपाध्यक्ष प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा,भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय अग्रवाल,हरिचरण अग्रवाल,मंडल भाजपा महामंत्री अनिल पांडेय,शिशुपाल गुप्ता,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तरुणाश्याम साहू,उपाध्यक्ष टार्जन भारती,शशि पटेल भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष,अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष रामनाथ बैगा,जिला भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती वीणा विश्वास ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि पूर्व विधायक जननेता स्व.रोशनलाल अग्रवाल जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर रक्तदान करें। उनके समर्थकों, प्रशंसकों व आमजनों से अपील है कि रक्तदान के महत्व व उसकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में रक्तदान करें ।स्वेईच्छा से रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने के साथ ही जन चेतना का कार्य करने का अवसर है। हमारे पूर्व विधायक जननेता रोशनलाल अग्रवाल द्वारा सदैव स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना सहित रक्तदान करने की प्रेरणा देते थे। उनकी स्मरण करते हुए जन्म जयंती पर रक्तदान का कार्यक्रम करके सच्ची पुष्पांजलि अर्पित किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि आपके द्वारा किये गये रक्तदान से किसी को जीवन दान मिलेगा। हम सब जानते है कि रक्त किसी कृत्रिम तरीकों से नही बनाया जा सकता है सिर्फ हमारे शरीर से ही रक्तदान करने से उपलब्ध होता है। रक्तदान करने से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनन्द मिलता है, उसका न तो कोई मूल्य आंका जा सकता है नही उसे शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है। जगन्नाथ यादव,भरत साहू,भोगेश्वर बेहरा उपाध्यक्ष जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा,किसान मोर्चा उपाध्यक्ष मोती बेहरा ने आमजनों, समर्थकों व प्रशंसकों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी सुहागिन को विधवा होने से बचा सकता है। आप सब आने वाली नई पीढ़ी के लिए हमेशा उदाहरण एवं प्रेरणा के स्रोत बन सकते हो। अतएव आइए! हम सब मिलकर भारी संख्या में रक्तदान करें।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button