

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत को कांग्रेस विधायक दल को नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है। बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय कोसाअध्यक्ष अजय माकन और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा मैं कांग्रेस विधायकों के साथ रायपुर में रायसुमरी की थी बैठक के बाद ने बताया था कि विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष तय करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका खड़गे को सौंप दी है !वही पत्र जारी करके आज नए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत को बनाया गया प्रदेश के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है!

वही धरमजयगढ़ कांग्रेस नेता गगनदीप सिंह कोमल ने उन्हें दी गई नई जवाबदारी के लिए ढेर सारी बधाई देते हुए बताया है कि निश्चित ही राष्ट्रीय नेतृत्व का हम बधाई के पात्र हैं जिन्होंने योग्य व्यक्ति को खोज निकाला है आने वाले समय में निश्चित ही कांग्रेस का जनाधार बढ़ेगा क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया के नेतृत्व में हम क्षेत्र के विकास के साथ-साथ प्रदेश के विकास के लिए और हम सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाएंगे