छत्तीसगढ़ में वर्दी हुई दागदार: गए थे अवैध शराब पकड़ने,फिर वर्दी में खुद ही दारू पीकर हुए बम,नशे में धुत्त होकर लड़खड़ाते वापस लौटे, आबकारी विभाग के कर्मचारी…ये देखकर अधिकारी भी रह गए स्तब्ध,पढ़िए खबर।


अंबिकापुर न्यूज। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अवैध शराब की धरपकड़ के लिए निकले प्रधान आरक्षक, आरक्षक और वाहन चालक खुद शराब के नशे में बुरी तरह लड़खड़ाते हुए दिखे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग इस पूरे घटनाक्रम से स्तब्ध हो गए और किसी ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह कर्मचारी शराब के नशे में इतने मदहोश थे कि अपने पैरों पर ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। लोग दंग रह गए जब उन्होंने इन कर्मचारियों को सरकारी वाहन के पास नशे की हालत में लड़खड़ाते देखा। वर्दी पहने ये अधिकारी, जिन्हें कानून और नियमों का पालन कराने का जिम्मा सौंपा गया था, खुद कानून का उल्लंघन करते हुए नजर आए।
इस तमाशे का वीडियो स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया और जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ये तीनों कर्मचारी नशे की हालत में सड़क पर तमाशा कर रहे थे। वीडियो में एक आरक्षक को कैमरा देख कर मौके से भागते हुए भी देखा गया, जबकि अन्य कर्मचारी नशे में लड़खड़ाते हुए दिखे।
यहां सबसे आश्चर्यजनक बात रही कि अवैध शराब पकड़ने गए आबकारी विभाग के कर्मचारी खुद ही शराब के नशे में धुत्त होकर लौटे,इससे आबकारी विभाग की छबि काफी धूमिल हुई है।वहीं विभाग के उच्च अधिकारीयों की जिम्मेदारी पर भी सवालिया निशान लग गया है।
