Latest News

सरस्वती सायकल योजना के तहत धरमजयगढ़ विकास खण्ड में वितरण किया जा रहा है, गुडवत्ताविहीन सायकल…आखिर इसका जिम्मेदार कौन….?

MAAND PRAVAH .COM… NEWS..

Dharamjaigarh:- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरस्वती सायकल योजना के तहत 9 वीं से 12 वीं तक के छात्राओं को सायकल वितरण किया जाना है।
लेकिन धरमजयगढ़ विकासखण्ड में कुछ और ही नजारा देखने में आ रहा है।यहां सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जा रहा है।

पालकों की माने तो छात्राओं को बांटे जा रहे सायकल चलाने योग नहीं है,दरअसल 21 अगस्त को धरमजयगढ़ कन्या हाई स्कूल के छात्राओं को इस योजना के तहत सायकल वितरण किया गया है, लेकिन विडंबना देखिए कि सायकल की गुडवत्ता बिल्कुल निम्न स्तर का नजर आ रहा है। साइकल को लाभान्वित बच्चे चला नहीं पा रहे हैं,बल्कि धक्का मारकर लाते हुए नजर आ रहे हैं। इस संबंध में स्कली बच्चों से पूछा गया कि सायकल क्यों नहीं चला रहे हैैं तब उन्होंने ने कहा सायकल में पैडल,व चक्के में हवा नहीं है, तो कैसे चलाये,तब हमने पूछा कि ऐसा सायकल क्यों लाये बदल लेना था,तब स्कूली छात्राओं ने जवाब दिया, कि नहीं ऐसा नहीं है कि आप छांट कर सायकल लो आपको नंबर के हिसाब से सायकल लेना है चाहे जैसा भी रहे,उस नंबर का सायकल टूटा फूटा गुणवत्तविहीन जैसा भी निकले आपको लेना पड़ता है।

इसके बाद जब उक्त मसले पर संबंधित विकासखंड शिक्षाअधिकारी रवि सारथी से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा 1506 सायकल की मांग की गई थी। उसमें से 1076 सायकल मिला है 116 सायकल और चाहिए ताकि सभी पात्र बच्चों को सायकल मिल सके। हमारे द्वारा घटिया सायकल पर सवाल करने पर बीईओ ने बताया कि ऐसा नहीं है सायकल घटिया है,दूर से आने के कारण एकाद सायकल का हवा खुल गया होगा।जब हमने बताया कि साहब ऐसा नहीं है आप खुद जाकर देख लीजिए, आधे से ज्यादा सायकल चलने लायक नहीं है,तब बीएओ साहब ने थोड़ी देर चूप्पी साधते हुए बस इतना कहा कि प्राचार्य को ध्यान देना चाहिए।
इस पर हमने कहा सायकल फिटिंग होते समय आपके द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया था क्या ? तब जवाब आया कि नहीं हमने तो इस पर एक स्टाफ कि ड्यूटी लगाई थी मॉनिटिंग करने के लिए, लेकिन पता नहीं ऐसा कैसे हो गया।
इन मायनो में ये पूरा वाक्या साफ तौर पे बयाँ कर रहा है कि साय सरकार में शासन प्रशासन की किस तरह सांय-सांय बदनामी हो रही है!।।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button