समस्या निवारण, पर्यावरण संरक्षण, विविध योजनाओं की जानकारी एवं लोकनृत्यों के साथ संपन्न हुआ विकसित भारत का संकल्प यात्रा कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ कापू:- ग्राम पंचायत रतनपुर में विविध समस्याओं का निराकरण, शासन द्वारा प्रदत्त विभिन्न सुविधाएँ पर्यावरण संरक्षण, छत्तीसगढ़ की पारम्परिक लोकनृत्यों जैसे प्रेरणास्पद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ग्राम रतनपुर में हुआ विकसित भारत का संकल्प यात्रा का कार्यक्रम ।
ज्ञातव्य है कि 2 जनवरी को ग्राम रतनपुर में ग्राम पंचायत रतनपुर, समानिया, टोनाहीनारा और कदमढोढ़ी का सम्मिलित रूप से विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हुआ जिसका संचालन लक्ष्मण माहेश्वरी व्यख्याता हाइस्कूल रतनपुर, प्रमुख व्यवस्थापन शिव गुप्ता, हिमांशू खटर्जी द्वारा किया गया। मुख्यातिथि श्री विनय पाण्डेय मण्डल अध्यक्ष कापू, विशिष्ट अतिथि कमलेश राठिया महामंत्री, विद्याधर पटेल गणमान्य नागरिक, एवं चारो पंचायत के सरपंच अभय एक्का,परसिन बाई, तुलसीदेवी, सुकमनिया, उषा डनसेना उपसरपंच, डॉ. पवन सक्सेना स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रोनानुस टोप्पो, बृजभूषण कंवर, चंद्रप्रकाश डनसेना समन्वयक की गौरवशाली उपस्थिति में कार्यक्रम संम्पन्न हुआ।
जिसमें महिला बालविकास, पंचायत, कृषि,स्वास्थ्य, शिक्षा,राजस्व विभाग, नवा बिहान द्वारा शासनासंचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गई। विविध समस्याओं का निराकरण हेतु किया गया आवेदन पत्र आमंत्रित। विभिन्न महिला समूहो द्वारा विविध छत्तीसगढ़ी पारम्परिक लोकनृत्य और पर्यावरण संरक्षण का भावपूर्ण प्रेरणास्पद नाटकों का किया गया मंचन।
आम जनताओं और हितग्राहियों द्वारा “मेरी कहानी मेरी जुबानी” के तहत अपनी कामयाबी के कारणों को साझा किया गया। महिलाबालविकास विभाग द्वारा लाभार्थियों को मुख्यातिथि पाण्डे जी के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। उन्होंने अपनी प्रभावशाली ऊर्जावान अभिभाषण में मोदी जी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं से सभा को अवगत कराया और विभिन्न जनसमुदायों में अंतर्निहित समस्याओं का त्वरित निराकारण करने का भरोसा दिलाया।कदमढोढ़ी के महिलासमुह के सदस्यों ने खूबसूरत कर्मानृत्य से अतिथिसम्मान किया हाई स्कूल रतनपुर के बच्चों ने स्वागतनृत्य, सुआनृत्य, माध्यमिक शाला रतनपुर से कर्मानृत्य, आस्था समूह रतनपुर एवं महिलास्वसहायतासमुह समानिया, रोशनी समूह टोनाहीनारा द्वारा धरती करे पुकार नाटक के माध्यम से जल-जंगल-जमीन, वायु, मिट्टी आदि को प्रदूषित करने वाले प्रदूषण के कारक, खेतों पर जहरीले कीटनाशकों का छिड़काव, रासायनिक खादों का उपयोग, प्लास्टिक का प्रयोग, कारखाने से निकलने वाले जहरीले पानी और वायु वृक्षों की अंधाधुंध कटाई को रोकने हेतु भावपूर्ण मंचन कर सभी आमजनता को प्रेरित किया।