

धरमजयगढ़ । राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश अध्यक्ष केदार नाथ साहू के आग्रह पर माननीय मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को आदेशित किया गया कि गौहत्या एवं गौरक्षा पर पूर्ण प्रतिबन्ध के जाँच करें विदित हो की काफी लंबे समय से छेत्र मै काफी तादाद मै गौ तस्करी का कार्य जारी है जिसे अभी तक स्थानीय प्रशासन भी रोक पाने मै नाकाम साबित हुई है ,जंगलों के रास्ते भूखे प्यासे इन बेजुबान जानवरो को छत्तीसगढ़ रायगढ़ के रास्ते ओडिसा, बिहार ,और झारखंड के बूचड़ खाने तक ले जाया जाता है वही बात करे तो आमापाली,चरखापारा,होते हुवे छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर स्तिथ सीकाजोर के बड़े बाजार बताए जाते है जहां से ये तस्करी बड़े स्तर पर होती है अब देखा होगा की प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस आदेश का स्थानीय पुलिस प्रशासन क्या कारवाही करती है