खास खबर:थानाप्रभारी कमला पुसाम ने शासकीय कन्या उच्चतर मा.स्कूल में लगाया जन चौपाल…छात्राओं को प्रदान की विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी…!
मांड प्रवाह न्यूज:धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने आज धरमजयगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुलिस जन चौपाल लगाया ,और स्कूली छात्राओं को कई मामलों पर जानकारी प्रदान की।उन्होंने कहा की जैसे-जैसे लोगआधुनिकता की ओर बढ़ रहें हैं, दिन प्रतिदिन तरह तरह के खतरों में घिरते जा रहें हैं।
इन मायनो में इन्ही सब खतरों से सतर्क रहने थाना प्रभारी ने स्कूली बच्चों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।जिसमे खासकर अनुशासन में रहना, यातायात नियमों का पालन करना, ताकी रोड ऐक्सिडेंट में कमी लाई जा सके,
सायबर अपराध के तहत घटने वाले घटनाओं में सावधानियां कैसे बरते, विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य का निर्धारण एवं पूरा करने प्रयास कैसे करें, नशे से कैसे बचे और भी कई मुद्दों पर बच्चों से चर्चा कर उन्हें दैनिक जीवन में काम आने वाली महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।।