

दर्जनों किसानों का धान विक्रय हेतु नहीं दिखा रहा पंजीयन
वर्षो से बेचते आए हैं इस पंजीयन पर धान
छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धरमजयगढ़।
इस वर्ष धान खरीदी से पूर्व पंजीकृत किसानों के पंजीयन को केरी फारवर्ड कर नामिनी का भी नाम जोड़ा गया।इस दौरान धरमजयगढ़ क्षेत्र के दर्जनों किसानों का पंजीयन केरी फारवर्ड नही हुआ है।केरी फारवर्ड नही होने से किसान दर दर की ठोकरें खाने मजबूर हैं।आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रबंधक से लेकर कलेक्टर तक किसान दौड़ रहे हैं लेकिन समस्या का हल कहीं नहीं हो रहा है।इस विषय को लेकर पिछले सप्ताह मंगलवार को शाहपुर के किसान रोहित कुमार पटेल पटवारी हल्का नंबर ३४ अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर जन दर्शन में पहुंचकर कलेक्टर को अपनी समस्या से अवगत कराया लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकला है।राजस्व निरीक्षक मंडल धरमजयगढ़ पटवारी हल्का नंबर ३४ में स्थित पुस्तैनी भूमि खसरा नंबर रकबा ३.८१० हेक्टेयर भूमि का छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद धान विक्रय हेतु आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में पंजीयन कराकर धान विक्रय किया जा रहा है।लेकिन इस वर्ष केरी पंजीयन के चक्कर में किसानों किसानों को तहसीलदार से कलेक्टर तक चक्कर काटना पड़ रहा है।पंजीयन अमान्य होने से किसान परेशान है।समस्या से तहसीलदार,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवम कलेक्टर को भी अवगत करा चुका है लेकिन समस्या का हल कहीं नहीं निकल रहा है।