राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विकासखंड धरमजयगढ़ में कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का सफल किया गया आयोजन
धर्मजयगढ़ नवभारत न्यूज़ रिपोर्टर–राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर, जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के दिशा निर्देशानुसार विकासखंड धरमजयगढ़ में कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डीके पटेल, प्राचार्य डाइट ए. के. विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर .एस. सारथी की उपस्थिति में मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष समक्ष दीपक प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
मॉडल प्रदर्शनी में विकासखंड धर्मजयगढ़ के के 54 संकुल से चयनित प्राथमिक व माध्यमिक शाला के बच्चों ने 5-5 मॉडल गणित विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी आधारित सहायक शिक्षक सामग्री का प्रदर्शन किया प्रतिभागी बच्चों के द्वारा अपने आसपास पाए जाने वाले अनुपयोगी कबाड़ से वायुदाब, जोड़ घटाव, वर्षा मापी यंत्र ,सोलर सिस्टम, चंद्रयान , चालक, कुचालक, सौर ऊर्जा, बायो एवं वाटर एनर्जी विद्युत यंत्र पानी फिल्टर, ज्वालामुखी, सूक्ष्मदर्शी इत्यादि कल 540 सहायक शिक्षक सामग्री का बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया मुख्य अतिथि श्री पटेल के द्वारा अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने वाले इस कार्यक्रम की सराहना की वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी के साथ सभी 108 स्टालों का भ्रमण कर बच्चों से मॉडल पर चर्चा की वह उनका उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम का समापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धर्मजयगढ़ एस के टंडन के द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षा क्षेत्र में नवाचार की सराहना की विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा चयनित बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु बेहतर तैयारी करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई वहीं आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सपन कुमार मंडल, बृजेश द्विवेदी, जसवंत सिंह राठिया, मिहिर विश्वास, आशीष अग्रवाल ,आर . पी . यादव एवं कबाड़ से जुगाड़ जिला नोडल शशिकांत बाथम का विशेष योगदान रहा