
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत फाउन्डेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी (एफएलएन) का प्रथम चरण प्रशिक्षण आज दिनांक 16 जून 2024 को समाप्त हुआ। यह प्रशिक्षण पूरे राज्य में निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को लेकर आयोजित किया जा रहा है। धर्मजयगढ़ विकासखंड के अंतर्गत कापू जोन का प्रथम चरण बड़े ही उत्साह पूर्वक 14 संकुलों के शामिल शिक्षकों ने प्राप्त किया। डीआरजी फिरत राम साण्डेय, प्रेम सागर यादव एवं जयप्रकाश राठिया द्वारा नवाजतन की थीम पर कक्षा पहली दूसरी तीसरी के बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए ,अक्षर ज्ञान, लेखन पठन कौशल कैसे विकसित होता है, खेल गतिविधियों पर आधारित पेडागॉजी को उपयोग करते हुए डीआरजी फिरत राम साण्डेय ने बहुत सहज एवं सरल तरीके से विस्तार पूर्वक प्रशिक्षार्थियों को प्रस्तुत करते हुए नवाजतन के अनुरूप बताया। बच्चे सीखने को कैसे सीखते हैं के आधार पर शिक्षण रणनीति पर बल देते हुए कुछ उदाहरण से डेमो कर प्रदर्शित किया गया । अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के शिशिर नायक सर के द्वारा पुस्तकालय पर सभी गतिविधियों को कराया गया । तत्पश्चात प्रेमसागर यादव द्वारा जादुई पिटारा एवं ई जादुई पिटारा पर विस्तार से चर्चा किया गया एवं सभी शिक्षकों को ई जादुई पिटारा ऐप इंस्टॉल करवाया गया एवं उपयोग कैसे करना है, इस पर प्रयोग करके बताया गया ।आज के प्रशिक्षण का समापन बी एन प्रसाद प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल कापू की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।प्राचार्य द्वारा 18 जून से ही प्रशिक्षित शिक्षकों से नौनिहालों को सीखने सिखाने का अभ्यास प्रारंभ किए जाने की अनिवार्यता पर जोर दिया गया एवं इसकी सतत मॉनिटरिंग होने की बात कही गई डीआरजी एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के शिशिर नायक एवं साजिद खान को प्राचार्य के द्वारा कॉपी पेन भेंटकर उनके कार्यों को सम्मानित किया गया। प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कापू गौरी शंकर पाण्डेय जी ने शिक्षकों को सौभाग्यशाली बताया जो आज मिट्टी के कच्चे घड़ों को तरासने की नई विधा का प्रशिक्षण प्राप्त करने का उन्हें अवसर मिला है। जो उनके कार्यों को सरल और सशक्त बनाता है। नई पीढ़ी के शिक्षकों से इसमें पारंगत होने की उन्होंने अपेक्षा की। अंत में फोटो सेशन के साथ प्रथम चरण प्रशिक्षण का समापन किया गया।