आवेदन पेश करने बड़े बाबू ने मांगी रिश्वत में 50 हजार नगदी,और वजनदार बकरा,,,फिर ऐसा हुआ खेला कि खुद बन गया बकरा..पढ़िए खबर,,!
महासमुंद मांड प्रवाह ।। ACB की टीम ने आज कानूनगो शाखा में पदस्थ एक बाबू को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया । एसीबी की गिरफ्त में आया बाबू महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक में सहायक ग्रेड 2 के पद पर कानूनगो शाखा में पदस्थ है । उसका नाम माईकल पीटर है।
बताया जा रहा है बाबू माईकल एक कोटवार से निलंबन वापसी के लिए आवेदन प्रस्तुत करने के लिए 50 हजार नगदी और एक वजनदार बकरे की मांग कर रहा था । कोटवार ने रिश्वत देने के बजाय बड़े बाबू को रंगे हाथ पकड़वाने का प्रण ठानकर पूरे मामले को लेकर आपराधिक अन्वेषण ब्यूरो की छ्ग शाखा पहुंच गया और बाबू दारा रिश्वत मांगने का प्रमाण प्रस्तुत करते हुए एसीबी से बाबू के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई ।
कोटवार की शिकायत पर अमल करते हुए मंगलवार को एसीबी की टीम पिथौरा ब्लॉक के कानूनगो शाखा पहुँच गयी और कोटवार द्वारा रिश्वत की रकम 25 हजार दिए जाने पर बाबू माईकल पीटर को रंगे हाथ पकड़ लिया । आगे की करवाई अभी जारी है।