Latest News

आवक भरपूर लेकिन उठाव नहीं : संग्रहण केंद्रों में खरीदी नहीं होने किसानों की बढ़ी चिंता, खुले आसमान के निचे पड़ा है धान

छत्तीसगढ़ में एक नवंबर 2023 से धान खरीदी का महाअभियान निरंतर जारी है. प्रदेश में अब तक किसानों से 74.28 लाख मीट्रिक अधिक धान की खरीदी की गई है. वहीं धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव नहीं हो रहा है, जिससे केंद्रों में परेशानी बढ़ गई है. ऐसा ही मामला कोरबा जिले से आया है.

धान खरीदी केंद्रों में धान जाम की स्थिति

कोरबा के पोंडी उपरोडा ब्लाक में धान खरीदी केन्द्रों में धान की बंपर आवक हो रही है. लेकिन केन्द्रों में धान जाम की स्थिति बन गई है. पोंडी उपरोडा ब्लॉक में 12 केंद्रों में बफर स्टाक पार कर गया है और धान रखने के लिए जगह नहीं है. इन केंद्रों में पांच से दस हजार क्विंटल धान रखने की ही क्षमता है. ऐसे में इन केंद्रों में धान खरीदी करने में समस्या आ रही है. पोंडी उपरोडा, मोरगा, कोरबी, सिरमिना व अन्य धान खरीदी केंद्र में सबसे बड़ी समस्या हो रही है

यहां जगह छोटी व धान का सही समय पर उठाव न होने के कारण ट्रेक्टर से लाये धान को किसान सड़क पर ही खड़ा कर दे रहे हैं. प्रबंधक ने बताया कि धान का आवक बढ़ गया है और डीओ कटने के बाद भी धान का उठाव नहीं हो पा रहा है, स्थिति यह है कि समिति के पास जगह की कमी होने के कारण यदि एक सप्ताह में धान का उठाव नहीं हुआ तो अगले सप्ताह से किसानों का टोकन काटना बंद करना पड़ेगा.

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button