

MAAND PRAVAH.COM…NEWS….
@12 सितंबर को झूमेंगे सभी भक्ति भाव में।
@बिलासपुर और रायगढ़ के कलाकार से सजेगा मंच ।
@शिवम वैष्णव म्यूजिकल ग्रुप करेगी सबको भक्ति भाव से सराबोर ।
धरमजयगढ़ मांड प्रवाह न्यूज :– प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धरमजयगढ़ कॉलोनी डीएवी स्कूल ग्राउड के सामने लगातार चौथे वर्ष यहां के नव युवक द्वारा गणेश पूजा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है । श्री श्री गणेश उत्सव समिति द्वारा 7 सितंबर 2024 से यह आयोजन इस वर्ष भी कर रही है । जहा प्रतिदिन पूजा पाठ , और संध्या आरती के उपरांत भोग भंडारा का आयोजन स्थानिया युवा द्वारा किया जाता है ।

और यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करवाए जाते हैं, इसी तत्वधान में 12 सितंबर 2024 को भव्य रूप से डीएवी स्कूल ग्राउंड में शाम 7 बजे से शिवम् म्यूजिकल ग्रुप द्वारा जगराता कार्यक्रम करवाने का आयोजन , यहां के युवा समिति द्वारा किया गया है । और समिति द्वारा सभी नगर वासियों से भारी संख्या में इस आयोजन में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया है ।

समिति के युवाओं ने बताया की, वे निरंतर इसी प्रकार के कार्यक्रम करवाने का प्रयास करेंगे , जिससे सभी में भक्ति भाव जगे रहे । और 12 सितंबर को इसी डीएवी स्कूल ग्राउंड के पास कार्यक्रम के दिन जो भी व्यक्ति अपना प्रतिष्ठान लगाना चाहते है, समिति उन्हें निशुल्क यहां उपस्थित होने आमंत्रित करती है ।

साथ ही नगर के सभी सममाननीय जनों को भी इस कार्यक्रम और पूजन अर्चना में उपस्थित होने हेतु हृदय से आमंत्रित किया है ।।