धरमजयगढ़ /कुड़ेकेला :हाल ही में बीते दिनाँक 27 नवंब को तह. छाल के ग्राम चुहंकीमार में शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड संस्था द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी में कंपनी के संभागीय कृषि अधिकारी आदेश कुमार व्यास द्वारा किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि जो किसान अपनी खेती में खड़ी फसलों में कीट को नियंत्रण करने और उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न रासायनिक दवाइयों का उपयोग कर रहे है अगर इस पद्वति को नही सुधारा गया तो भविष्य में इसके दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे।
संगोष्ठी में आदेश कुमार व्यास जी के अलावा कंपनी के शाखा प्रबंधक सुनील साहू ओर ब्रांच सर्विस इंचार्ज देवेंद्र टांडे ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी का आयोजन फील्ड आफिसर राजेन्द्र बेहरा द्वारा करवाया गया ,संगोष्ठी में ग्राम सरपंच एवं समस्त किसान भाइयों ने भाग लिया।।