अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन धरमजयगढ़ में भी किया जाएगा भव्य आयोजन पूरे नगर वासियों में एक खासी उत्साह देखने को मिल रही

धरमजयगढ़ न्यूज़ —नगर के सभी मंदिरों को किया जाएगा रोशन, तो वहीं सभी मोहल्लेवासी नगरवासी एकत्रित होकर करेंगे सुंदर कांड व हनुमान चालीसा का पाठ, यह एक ऐसा पल है जिसका इंतजार करते हुए कई पीढ़ी समाप्त हो गई कइयों ने इस लड़ाई में अपनी जान तक गवाई है, तब जाकर के कहीं लगभग 500 वर्षों के बाद एक ऐसा पल आया है जिसे हम आज देख पा रहे है ! वहीं यदि बात करें धरमजयगढ़ शहर की तो यहां के युवाओं, बच्चे, बुजुर्गों में एक अलग ही उत्साह दिख रहा है सभी अपने-अपने स्तर पर इसे बहुत ही बड़े भव्य बनाने की तैयारी में जुड़े दिखाई दे रहे हैं

वही गायत्री मंदिर, थाना स्थित हनुमान जी का मंदिर, नीचे पारा जयस्तंभ चौक स्थित राम जी का मंदिर, कोदवारी पारा पर स्थित बजरंगबली मंदिर ,कोर्ट परिसर मंदिर,जेलपारा मंदिर,राम मंदिर , अंबेटिकरा स्थित मंदिर परिसर सहित नगर के हर पारा मोहल्ले की मंदिरों में सभी के सहयोग से दीप जलाए जाएंगे मंदिरों को रोशन किया जाएगा वही एक निर्धारित समय में सभी मंदिरों पर सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा साथ ही साथ आरती पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा सभी को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हो इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने का नगर वासी आह्वान कर रहे हैं !वही नगर वासियों का कहना है कि हम बड़े सौभाग्यशाली हैं कि 500 वर्षों के एक लंबे अंतराल के बाद अयोध्या स्थित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आज हमें देखने को मिल रहा है, वही गायत्री मंदिर परिसर मै महाआरती के साथ भंडारा वितरण किया जाएगा तो नीचे पारा राम मंदिर मै रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है सभी मोहल्ले मोहल्ले मै लगाया जा रहा है ध्वज!! की जा रही वायपक स्तर पर तैयारिया महिलाओं की टीम भी हर मोहल्ले पहुंचकर अक्षत देकर निमंत्रण देती दिखाई पड़ रही हैं
